Rajasthan BED Internship 2025:राजस्थान बीएड इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट जारी ,यहां चेक करें

Rajasthan BED Internship 2025

Rajasthan BED Internship 2025:राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने बीएड तथहा डीएलएड इंटर्नशिप के लिए स्कूल आवंटन से संबंधित सूचना जारी कर दी है।इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद विभाग द्वारा इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट सूची जारी की जाएगी |उम्मीदवार भर्ती की पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया तथहा अन्य सभी जानकारी बताई गई है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Rajasthan BED Internship 2025:राजस्थान बीएड  इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट जारी ,यहां चेक करें

Rajasthan BED Internship 2025 विवरण

भर्ती संगठनराजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग
शैक्षणिक सत्र2025-26
आवेदन मोडऑनलाइन
अलॉटमेंट का तरीकाऑनलाइन एप्लीकेशन के आधार पर स्कूल अलॉटमेंट फेज-वाइज
इंटर्नशिप का समय4 हफ़्ते (पहला साल) , 16 हफ़्ते (दूसरा साल)
रिपोर्टिंग टाइमस्कूल अलॉटमेंट के बाद 10 डेज़ के अंदर

बीएड इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट लेटर 2025-26

बीएड इंटर्नशिप के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। इस चरण में बीएड द्वितीय वर्ष बीएड–एमएड द्वितीय वर्ष तथहा बीए–बीएड/बीएससी–बीएड के चौथे वर्ष के विद्यार्थी 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन होने के बाद अभ्यर्थियों को स्कूलों का आवंटन 11 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Rajasthan Driver Answer Key 2025: राजस्थान चालक आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट डेट्स 2025-26

चरणअभ्यर्थीआवेदन की तारीखस्कूल आवंटन की तारीखस्कूल में कार्यग्रहण
पहला चरण – समूह 1B.Ed द्वितीय वर्ष, B.Ed–M.Ed द्वितीय वर्ष और B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed चौथे वर्ष के प्रशिक्षणार्थी जिन्हें पहले चरण में शामिल किया गया है06 से 15 अक्टूबर 202515 से 25 अक्टूबर 2025आवंटन मिलने के बाद 10 कार्य दिवस के भीतर
पहला चरण – समूह 2B.Ed प्रथम वर्ष, D.El.Ed द्वितीय वर्ष, B.Ed–M.Ed प्रथम वर्ष और B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed तृतीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी जिन्हें पहले चरण में शामिल किया गया है01 से 10 जनवरी 202615 से 20 जनवरी 2026आवंटन मिलने के बाद 10 कार्य दिवस के भीतर
दूसरा चरणB.Ed द्वितीय वर्ष, B.Ed–M.Ed द्वितीय वर्ष और B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed चौथे वर्ष के विद्यार्थी जिन्हें दूसरे चरण के लिए चुना गया है01 से 10 दिसंबर 202511 से 15 दिसंबर 2025आवंटन मिलने के बाद 10 कार्य दिवस के भीतर
तीसरा चरणD.El.Ed / B.Ed प्रथम वर्ष, B.Ed–M.Ed प्रथम वर्ष और B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed तृतीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी जिन्हें तीसरे चरण में रखा गया है01 से 07 मार्च 202608 से 13 मार्च 2026आवंटन मिलने के बाद 10 कार्य दिवस के भीतर

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here
 Internship School Allotment NoticeClick Here
Internship School Allotment CheckClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join WhatsApp